बुधवार, 28 नवंबर 2018

आज भी तुम्हें पुकारती है

वो गीता
जिसे तुम रोज पढ़ा करती थी
अपने ममता भरे स्वर में
आज भी तुम्हें पुकारती है।

वो धौली
जिसे तुम रोज सुबह
अपने हाथ से रोटी खिलाती थी
आज भी दरवाजे पर रंभाती है।

वो पंछी
जिन्हें तुम रोज
दाना-पानी दिया करती थी
आज भी छत पर चहचहाते हैं।

वो तुलसी
जहाँ तुम रोज घी का
दीपक जलाया करती थी
आज भी तुम्हारी राह टेरती है। 

वो बिंदिया
जिसे तुम रोज दर्पण के 
किनारे लगाया करती थी 
आज भी तुम्हारी राह देखती है।

वो लाडली 
पोती आयशा जिसे तुम
रोज लोरियाँ सुनाया करती थी
आज भी तुम्हें याद करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें